अमेरिका की उत्तर कोरिया को वॉर्निंग, बाइडेन बोले- ‘परमाणु हमला किया तो किम जोंग के…’

0
बाइडेन

America North Korea News: अमेरिका और उत्तर कोरिया (North Korea) की दुश्मनी बढ़ती जा रही है. अमे​रिका (America) दक्षिण कोरिया को हथियार एवं अन्य जरूरी सैन्य-संसाधन मुहैया करा रहा है. वहीं, दूसरी ओर अमेरिका उत्तर कोरिया पर और पाबंदियां लगाने की वकालत भी कर रहा है. उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) दागने वाली मिसाइलों के परीक्षण किए और अमेरिका-दक्षिण कोरिया को चेतावनी दी. अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल का कहना है कि उत्तर कोरिया की ओर से दी जा रही परमाणु हथियारों का इस्तेमाल की धमकी गंभीर हैं. यदि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी. किम जोंग को अपने शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच है अमेरिका 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओवल ऑफिस वार्ता के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दक्षिण कोरिया का सुरक्षा कवच अमेरिका है. बाइडेन ने कहा कि उत्तर कोरिया के आक्रामक मिसाइल परीक्षणों और उसकी ओर से दी जा रही परमाणु-हमले की धमकियों पर हमारी नजर है. इस तरह की हरकत को अंजाम देने वाले किसी भी शासन का हम अंत कर देंगे.

सियोल के नजदीक तैनात होगी परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बी

अमेरिका की ओर से दक्षिण कोरिया की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्णय के अनुसार, 40 साल के बाद अमेरिका पहली बार दक्षिण कोरिया में परमाणु बैलिस्टिक पनडुब्बी का बेड़ा स्थापित कर सकेगा. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय उत्तर कोरिया से मिल रही धमकियों को देखते हुए लिया गया है. अमेरिका ने 1980 के दशक के बाद इस तरह की प्रतिबद्धता जताई है.

अमेरिका दौरे पर हैं दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति

बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून और उनकी पत्नी किम केओन इन दिनों अमेरिका में हैं. यह उनकी अमेरिका में दूसरी राजकीय यात्रा है. खबरें हैं कि यून आज कांग्रेस के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के साथ लंच करेंगे.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments