नई दिल्ली: हाल ही में आई खबर के मुताबिक, ऑनलाइन फर्नीचर स्टोर पेपरफ्राई (Pepperfry) के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अंबरीश मूर्ति का निधन हो गया है। यह बिजनेस जगत के लिए बहुत ही दुखद खबर है कि मशहूर कंपनी ने को-फाउंडर और CEO अब इस दुनिया में नहीं रहे।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, अंबरीश को लेह, लद्दाख में दिल का दौरा पड़ा और वहीं उनका निधन हो गया। ज्ञात हो कि अंबरीश मूर्ति ने साल 2012 में आशीष शाह के साथ मिलकर मुंबई में ओमनीचैनल फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी pepperfry की नींव रखी थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि पेपरफ्राई से पहले अंबरीश ईबे में मैनेजर थे।
उन्होंने हाल ही में अपनी लिंक्डइन पोस्ट पर पेपरफ्राई में 12 साल पूरे करने की घोषणा की। वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
ऐसे में अब अंबरीश मूर्ति के मौत की जानकारी पेपरफ्राई के अन्य को-फाउंडर आशीष शाह ने सोशल मीडिया पर दी। न्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अंबरीश लद्दाख में थे, जहां उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।