Amazon Prime Day 2023 सेल केवल 48 घंटों तक चलेगी। यदि आप पहले से ही प्राइम सदस्य नहीं हैं, तो आपको इस सेल का फायदा उठाने के लिए पहले प्राइम सर्विस लेनी होगी। सब्सक्रिप्शन 299 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। एक प्लान 599 रुपये (3 महीनों के लिए) का भी है। यदि आप पूरे साल के लिए मेंबरशिप लेना चाहते हैं, तो आपको 1,499 रुपये का भुगतान करना होगा। Amazon उन यूजर्स के लिए 30-दिन का फ्री ट्रायल भी दे रहा है, जो इस मेंबरशिप को पहली बार ले रहे हैं।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Smartphones Deals
Amazon Prime Day 2023 सेल के दौरान Apple का लेटेस्ट iPhone 14 कम कीमत में बेचा जा रहा है। iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल को 65,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि इसे भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर इसपर एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत डिस्काउंट (मैक्सिमम कैप के साथ) का फायदा उठाया जा सकता है।
iPhone 14 के अलावा, हाल ही में लॉन्च किए गए कई हैंडसेट आज और कल अच्छे सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें iQoo Neo 7 Pro 5G, OnePlus Nord 3 5G, Realme Narzo 60 5G और Samsung Galaxy M34 5G शामिल हैं।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Tablet Deals
सेल के दौरान 11-इंच 2K डिस्प्ले, 6GB रैम, Dolby Atmos सपोर्टेड क्वाड स्पीकर्स, MediaTek Helio G90T चिपसेट और 7700mAh बैटरी वाला Lenovo Tab P11+ (Wi-Fi + LTE) 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
वहीं, Motorola Tab G60 को 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। टैबलेट 11-इंच डिस्प्ले, Helio G90T चिपसेट, 4GB रैम और 7700 mAh बैटरी से लैस आता है। इसमें भी Dobly Atmos सपोर्डेट क्वाड स्पीकर्स सेटअप मिलता है। कंपनी ने इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी दिया है।
Samsung Galaxy Tab A8 को 13,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। टैबलेट 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 10.5-इंच डिस्प्ले, 15W चार्जिंग के साथ 7,040mAh बैटरी और UniSOC T618 चिपसेट मिलता है।
Lenovo Tab M9 भी सेल के दौरान बेहद कम कीमत में उपलब्ध होगा। अमेजन पर टैबलेट सेल के दौरान 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसमें 4GB तक रैम और Wi-Fi के साथ LTE ऑप्शन भी मिलता है। टैबलेट 5100mAh बैटरी से लैस आता है। इसमें 9-इंच का IPS LCD डिस्प्ले पैनल मिलता है।
कुछ अन्य डील्स में Realme Pad Mini, Nokia T21, Oppo Pad Air, Realme Pad X और Samsung S6 Lite भी शामिल हैं, जो क्रमश: 11,999 रुपये, 14,999 रुपये, 14,499 रुपये, 18,999 रुपये और 25,999 रुपये में लिस्टेड हैं।
ध्यान रहे कि आप ICICI बैंक डेबिट या क्रेडिट या SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपके पास कोई पुराना टैबलेट है, तो आप एक्सचेंज ऑफर पर भी नजर डाल सकते हैं।
Amazon Prime Day 2023 Sale: Best Smartwatch Deals
प्राइम डे सेल के दौरान Fire-Boltt Visionary स्मार्टवॉच को 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Noise ColorFit Ultra 3 स्मार्टवॉच को 3,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं, Fire-Boltt Invincible Plus स्मार्टवॉच 4,499 रुपये में बेची जा रही है। कुछ प्रीमियम स्मार्टवॉच भी हैं, जिनमें Samsung Galaxy Watch 4 Bluetooth, Amazfit GTR 3 Pro, Apple Watch Series 8 GPS, Amazfit T-Rex 2 स्मार्टवॉच शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये, 14,999 रुपये, 36,900 रुपये, 15,499 रुपये है।