ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भारत को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी भारत में अगले 7 सालों में 15 अरब डॉलर (लगभग 12 खरब रुपये) का और निवेश करने जा रही है। इसके बाद भारत में कंपनी का कुल निवेश 26 अरब डॉलर का हो जाएगा। कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यूएस दौरे के दौरान ये बात कही और भारत में 2030 तक 20 लाख नौकरियां पैदा करने की घोषणा की।
वाशिंगटन डीसी में Amazon के सीईओ एंडी जेसी पीएम मोदी से मिले और उन्होंने भारत में बड़े निवेश की घोषणा की। Amazon के ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी भारत में 15 अरब डॉलर का निवेश अगले 7 सालों में करने जा रही है। यह भारत में 20 लाख से ज्यादा नौकरियां भी पैदा करेगी। एंडी जेसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसी घोषणा से संबंधित एक पोस्ट किया है जिसमें ये सारी बातें कही गई हैं।
Productive meeting with Prime Minister @NarendraModi. Discussed Amazon’s commitment to invest $26B in India by 2030; working together we will support startups, create jobs, enable exports, and empower individuals and small businesses to compete globally. pic.twitter.com/yEgy0TVqpK
— Andy Jassy (@ajassy) June 23, 2023
Amazon ने कहा है कि वह 10 लाख से ज्यादा छोटे उद्योगों को डिजिटल बनाने का प्रण लेती है। इसके साथ ही वह 20 लाख से ज्यादा नौकिरियां भारत में पैदा करेगी। ये नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य कंपनी ने 2030 तक का रखा है। कंपनी ने कहा है कि इसने अभी तक 62 लाख से ज्यादा छोटे धंधों को डिजिटाइज किया है। इसने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 13 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा की हैं।
पीएम मोदी और एंडी जेसी की मुलाकात के बारे में आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी ट्वीट किया। Amazon ने हाल ही में भारत में अपनी सर्विसेज के 10 साल पूरे किए हैं। कंपनी के मुताबिक, इसने कुछ सौ सैलर्स के साथ ही अपने काम की शुरुआत यहां की थी। आज कंपनी का दावा है कि उसने 12 लाख बिजनेस अपने साथ जोड़े हैं और ये करोडों प्रोडक्ट बेच रहे हैं।