क्यों हुए अक्षय कुमार ट्रोल?
दरअसल, आज से 2 दिन पहले यानी 5 फरवरी को एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को एयरलाइन को प्रमोट करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा था कि नॉर्थ अमेरिका में एंटरटेनर्स 100 फीसदी शुद्ध देसी एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं। अपनी सीट बेल्ट बांध लो, हम मार्च में आ रहे हैं।
ग्लोब पर चलते हुए आए नजर
आपको बता दें कि इस वीडियो में अभिनेता अक्षय कुमार ग्लोब पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर के साथ-साथ कई एक्ट्रेस भी ग्लोब पर चलती हुई नजर आ रही हैं। जिसमें मौनी रॉय (Mouni Roy), नोरा फतेही (Nora Fatehi), दिशा पटानी (Disha Patani), सोनम बाजवा भी हैं। जिसके बाद से ही एक्टर को ग्लोब पर चलने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा कि कैनेडियन अभिनेता अक्षय कुमार भारत के नक्शे पर जूता दिये है… इससे साबित होता है इन्हे बस अपने देश कनाडा की चिंता है और माल छापना हिंदूस्तान से है! हम सनातनी इसका बहिष्कार करते है!
तो वहीं दूसरे यूजर ने अभिनेता के वीडियो पर लिखा, ‘ये क्या है शर्म कर लो इंडिया को भी नहीं छोड़ा कैनेडियन कुमार’
एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ इसलिए कि अक्षय कुमार कनाडा का नागरिक हैं। क्या उन्हे सच में भारत के नक्शे पर रौंदना पड़ता है? यह कैसे स्वीकार्य है? मुझे बताया गया था कि कनाडाई अच्छे लोग हैं। तो ये ऐसे क्यों हैं।