Ghatak And Sapoot Released On Same Day: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’और सनी देओल की ‘गदर 2’आने वाली 11 तारीख को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों के प्रमोशन भी जोरो-शोरों पर चल रहा है। फैंस की बात करें तो दोनों ही फिल्मों का फैंस को काफी इंतजार है। क्योंकि,दोनों का सीक्वन काफी सालों बाद आ रहे है। लेकिन, इस बीच दोनों के एक साथ और एक ही दिन रिलीज होना किसी चैलेंज से कम नहीं है। हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है कि सनी और अक्षय की फिल्म एक ही दिन रिलीज हो रही है।
पहले भी एक साथ रिलीज हो चुकी फिल्म
दरअसल साल 1996 में भी एक बार ऐसा हो चुका है जब अक्षय कुमार और सनी देओल की फिल्म ने एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी। सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘सपूत’ दोनों ही 8 नवंबर 1996 को रिलीज की गई थी। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला नजर आया था और आखिरकार सनी देओल की फिल्म ‘घातक’ ने ‘सपूत’ को पछाड़ दिया था।
उस समय सन्नी पाजी ने दी थी मात
उस समय ‘घातक’ 6.5 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी।’घातक’ को दर्शकों का काफी प्यार मिला और फिल्म ने कुल 26.5 करोड़ का क्लेक्शन कर रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘सपूत’ में सुनील शेट्टी भी लीड रोल में थे। एक फिल्म में दो लीड एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और फिल्म ने कुल 11.74 करोड़ की कमाई की जो कि ‘घातक’ के क्लेक्शन के आधे से भी कम था।
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘OMG 2’ और ‘GADAR 2’
एक बार फिर ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ सनी देओल और अक्षय कुमार आमने-सामने आ गए हैं और अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर किसका जादू चलता है। अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में नाकाम रही हैं और सनी देओल ने भी पिछले कई सालों में कोई क्लीन हिट नहीं दी है। इसलिए, दोनों फिल्में मुख्य अभिनेताओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।