Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में भगदड़ और मौतों को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने सरकार पर भगदड़ में मौतों का आंकड़ा छिपाने, शाही स्नान की परंपरा टूटने और बिना स्नान के लाखों श्रद्धालुओं के लौटने का आरोप लगाया था। इस पर योगी आदित्यनाथ ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “सनातन धर्म (Sanatan Dharma) के खिलाफ सुपारी लेकर झूठ फैलाया जा रहा है।”
अखिलेश यादव और Mallikarjun Kharge पर योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और अखिलेश यादव का बयान न केवल सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि इससे साफ होता है कि यह महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “इनका बयान सनातन धर्म पर सीधा प्रहार है। यह निंदनीय और शर्मनाक है।”
‘कुंभ में हजारों की मौत’ वाले बयान पर भड़के CM योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का यह कहना कि मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के दिन महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए, पूरी तरह गलत और भ्रामक है। उन्होंने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने घटना के बाद सही आंकड़े साझा किए हैं। उन्होंने कहा, “सपा और कांग्रेस के बीच झूठ बोलने की प्रतिस्पर्धा चल रही है।”
‘महाकुंभ में बड़ा हादसा हो, यह चाहते थे विपक्षी दल’ – CM योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “विपक्षी दल चाहते थे कि महाकुंभ में कोई बड़ा हादसा हो। लेकिन हमारी प्राथमिकता Zero Casualty थी। हालांकि, कुछ लोग हादसे का शिकार हुए, लेकिन हमने घायलों को उचित इलाज दिलाया।” उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग (Judicial Commission) गठित किया गया है जो मामले की पूरी जांच करेगा।
शाही स्नान और भीड़ नियंत्रण को लेकर योगी सरकार का बयान
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौनी अमावस्या का स्नान पहले दिन शाम 7:30 बजे से ही शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि अखाड़ों (Akhadas) ने मेला प्रशासन के साथ बातचीत के बाद स्नान को कुछ समय के लिए स्थगित किया था, लेकिन परंपरागत रूप से सभी अखाड़ों ने शाही स्नान (Shahi Snan) किया।
‘100 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की बात झूठी’ – CM योगी
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने की घोषणा की थी। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इन्हें अपने बयान पढ़ने चाहिए। मैंने हमेशा कहा कि महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोग शामिल होंगे।” उन्होंने कहा कि अब तक 38 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आ चुके हैं।
29 जनवरी की घटना की होगी जांच, ‘सुपारी गैंग’ पर होगी कार्रवाई
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “29 जनवरी की घटना की तह तक जाएंगे और साजिश करने वालों को बेनकाब किया जाएगा। जो लोग सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेकर साजिश कर रहे हैं, उनकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।”