Airtel Rupees 99 Plan: एयरटेल ने हाल में ही 100 रुपये से भी कम कीमत का प्लान लॉन्च किया है। ये एक डेटा प्लान है जिसमें कॉलिंग और SMS की सर्विस नहीं मिलती है। ये प्लान उन लोगों के लिए जिन्हें ज्यादा इंटरनेट की जरूरत होती है। एयरटेल 99 रुपये का प्लान लेकर आया है। Airtel के 99 रुपये के प्लान की खासियत है कि इसमें 30GB डेटा मिलता है।
एयरेटल 99 रुपये वाला प्लान (Airtel Rupees 99 Data Plan)
एयरटेल के नए 99 रुपये वाले डेटा प्लान में एक दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में एक दिन के लिए 30GB का डेटा मिलता है। यानी, अगर आपको किसी दिन ज्यादा डेटा की जरूरत हो तो आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करा सकते हैं। इस प्लान में आप 24 घंटे के अंदर अधिकतम 30जीबी डेटा का फायदा उठा सकते हैं। 30 जीबी से ज्यादा डेटा के इस्तेमाल के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64kbps पर आ जा जाएगी। इस डेटा प्लान में कॉलिंग और मैसेज की सर्विस नहीं मिलती है।
मिलेगी 5G सर्विस
एयरटेल की तरफ से यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। यानी, अगर आपके एरिया में एयरटेल की 5जी सर्विस है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
एयरटेल का 98 रुपये का डेटा पैक
एयरटेल के 99 रुपये के डेटा प्लान की तरह 98 रुपये का डेटा पैक भी ऑफर करता है। एयरटेल के 98 रुपये के डेटा पैक में ग्राहकों को विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, एयरटेल के 19 रुपये वाले प्लान में 1 दिन के लिए 1GB डेटा मिलता है।
Airtel का 19 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 19 Recharge Plan)
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल के 19 रुपये के टॉप अप प्लान में एक दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की है।
Airtel का 29 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 29 Recharge Plan)
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 29 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह प्लान छोटा रिचार्ज हो लेकिन ये सबसे जबरदस्त प्लान है। सिर्फ 29 रुपये के टॉप अप प्लान में पूरे 24 घंटों यानी एक दिन के लिए 2जीबी इंटरनेट मिलता है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की ही है।