Bharti Airtel And SpaceX Deal: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक बड़ी डील की है। इस साझेदारी के तहत एयरटेल भारत में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवा ‘स्टारलिंक (Starlink)’ को लॉन्च करेगी।
कंपनी ने 11 मार्च को शेयर बाजार को इस डील की जानकारी दी, जिसके बाद भारती एयरटेल के शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई। इस दौरान कंपनी के शेयर 1676.10 रुपये तक पहुंच गए।
Airtel-Starlink डील से क्या होगा फायदा?
इस डील के तहत, स्पेसएक्स (SpaceX) के स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क के जरिए भारत के दूर-दराज इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाएगा।
यह डील स्पेसएक्स के रेगुलेटरी अप्रूवल (Regulatory Approval) के अधीन है, यानी सरकार की मंजूरी के बाद ही Starlink की सेवाएं भारत में उपलब्ध होंगी।
Airtel का प्लान क्या है?
भारती एयरटेल ने कहा है कि यह साझेदारी पूरे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार करेगी।
- एयरटेल अपने रिटेल स्टोर्स में Starlink डिवाइसेस उपलब्ध करा सकता है।
- दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।
- स्टारलिंक की सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए एयरटेल अपने नेटवर्क को और मजबूत करेगा।
दूरदराज इलाकों में इंटरनेट क्रांति
एयरटेल पहले से ही यूटेलसैट वनवेब (Eutelsat OneWeb) के साथ सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान कर रहा है। अब स्टारलिंक (Starlink) के जुड़ने से इंटरनेट कवरेज उन क्षेत्रों तक भी पहुंचेगा जहां अभी तक ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध नहीं थी।
- ग्रामीण इलाकों में छोटे कारोबारियों को फायदा मिलेगा।
- स्कूलों, अस्पतालों और सरकारी सेवाओं में इंटरनेट की सुविधा बेहतर होगी।
- डिजिटल इंडिया मिशन को नई रफ्तार मिलेगी।
Airtel के CEO का बयान
भारती एयरटेल के एमडी और उपाध्यक्ष गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा,
“भारत में हमारे ग्राहकों को Starlink की सेवा देने के लिए SpaceX के साथ काम करना एक बड़ा मील का पत्थर है। इससे भारत के सबसे दूरदराज के क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचेगा, जिससे हर व्यक्ति और व्यवसाय को विश्वसनीय इंटरनेट मिलेगा।”
Starlink क्यों है खास?
- फाइबर ब्रॉडबैंड से ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड।
- दूरदराज इलाकों में भी सैटेलाइट इंटरनेट की पहुंच।
- पारंपरिक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर पर निर्भरता कम होगी।
Airtel और SpaceX की यह साझेदारी भारत में इंटरनेट क्रांति लाने का काम करेगी। इससे गांव-गांव तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की सुविधा मिलेगी, जिससे देश की डिजिटल इकोनॉमी को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।