Air Travel in Monsoon: आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप फ्लाइट पकड़ने गए होंगे और खराब मौसम के चलते Flight Cancel हो गई होगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर तेज तूफान आने पर एयरलाइन क्यों आपकी फ्लाइट को कैंसल कर देती है और क्यों खराब मौसम में प्लेन उड़ नहीं पाता है? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह.
कई बार ऐसा सुनने और देखने को मिलता है कि खराब मौसम के चलते एयरलाइंस Flight Cancel कर देती हैं. आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे होंगे लेकिन एयरपोर्ट पहुंचकर पता चला होगा कि खराब मौसम के चलते एयरलाइंस ने आपकी फ्लाइट ही कैंसल कर दी जिस वजह से आप फ्लाइट बोर्ड नहीं कर पाए होंगे. फ्लाइट कैंसल की बात सुनकर गुस्सा आना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचने की कोशिश की है कि आखिर तेज तूफान में Flight Cancel क्यों हो जाती है?
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहिए. बारिश और तेज तूफाने में प्लेन क्यों उड़ नहीं पाते, आज हम आपको इसी जरूरी सवाल का जवाब देंगे. बारिश और तेज तूफान के दौरान प्लेन उड़ान इस वजह से नहीं भरते हैं क्योंकि खराब मौसम से विमान और यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा सकता है.
- पहला खतरा: तूफान के दौरान तेज हवाएं खतरनाक हो सकती हैं जिससे विमान को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है.
- दूसरा खतरा: भारी बारिश ही नहीं कोहरे के दौरान भी विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे पायलट को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है.
- तीसरा खतरा: अगर तेज तूफान के दौरान प्लेन उड़ान भरता है और अगर आकाशीय बिजली प्लेन पर गिरी तो प्लेन डैमेज या पूरी तरह से तहस-नहस हो सकता है.
- इंजन पर असर: तेज बारिश के मौसम में इंजन बढ़िया परफॉर्म नहीं कर पाता जिस वजह से इंजन की पावर और एफिशिएंसी कम हो जाती है.
इस तरह से खतरे को किया जाता है कम
खतरों के बारे में तो अब आपको पता चल गया होगा लेकिन प्लेन और यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, पायलट और एयरलाइंस कौन-कौन सी सावधानियां बरतती हैं. आपको इस बात की भी जानकारी होना चीहिए.
- मौसम को देखते हुए उड़ान में देरी या फिर फ्लाइट को कैंसल कर दिया जाता है
- खराब मौसम से बचने के लिए प्लेन का रूट बदलना
- रूट प्लान बनाने के लिए मौसम रडार और पूर्वानुमान का इस्तेमाल करना
- जोखिम को कम करने के लिए स्पीड और ऊंचाई को कम रखना