नई दिल्ली (The News Air): सुप्रीम कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले मामले (AgustaWestland VVIP Chopper Scam) में आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल (Christian Michel) की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मिशेल जेम्स की जमानत याचिका खारिज करते हुए न्यायालय ने कहा कि वह निचली अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए रुख कर सकता है।
न्यायालय ने यह भी कहा कि यह दलील कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को जमानत पर रिहा किया जाए क्योंकि वह आधी सजा काट चुका है, स्वीकार नहीं की जा सकती।