NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद NTA ने शनिवार( 20 जुलाई ) को NEET 2024 की परीक्षा का केंद्रवार परिणाम घोषित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान ये आदेश दिया था कि NTA सेंटर वाइज ( केंद्र वार ) परिणाम घोषित करें, जिसके लिए शनिवार तक का समय दिया गया था.
The National Testing Agency (NTA) has declared the state-wise and centre-wise data of the results of the National Eligibility cum Entrance Test (NEET) 2024.
— ANI (@ANI) July 20, 2024
यहाँ देखें शहर और सेंटर वाइज रिजल्ट
परिक्षण में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार शहर और सेंटर वाइज रिजल्ट देखने के लिए NTA आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जा कर परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा परिणाम neet.ntaonline.in पर भी देखा जा सकता है.