याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह ने इजराइल के साथ युद्ध बढ़ा दिया है और आईडीएफ को धमकी दी है

0

 नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (The News Air): ईरान ने भी इस्राइल को धमकी दी है और कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद प्रतिरोध की भावना और मजबूत होगी। 

hezbollah escalate war with israel threat idf after yahya sinwar killed
लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला ने कहा है कि वह इस्राइल पर हमले तेज करेगा। हिजबुल्ला का यह बयान हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत के बाद सामने आया है। वहीं ईरान ने भी इस्राइल को धमकी दी है और कहा है कि याह्या सिनवार की मौत के बाद प्रतिरोध की भावना और मजबूत होगी। गौरतलब है कि ईरान द्वारा ही हमास और हिजबुल्ला का समर्थन किया जाता है। इस्राइल ने हमास और हिजबुल्ला दोनों के खिलाफ युद्ध का मोर्चा खोला हुआ है और दोनों संगठनों के पूरे शीर्ष नेतृत्व का सफाया कर दिया है। 

नेतन्याहू ने कहा- जंग अभी जारी रहेगी
याह्या सिनवार की मौत पर इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि ‘इतिहास में होलोकास्ट के बाद यहूदियों पर किए गए सबसे भयावह नरसंहार को अंजाम देने वाले शख्स को मार गिराया गया है। सिनवार को मारकर हिसाब चुकता कर दिया गया है, लेकिन हमारी जंग अभी खत्म नहीं हुई है। सिनवार की मौत का पल, हमारे नागरिकों को घर वापस लाने के लिहाज से बेहद अहम है।’

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments