अजय देवगन ने अपने करियर के दौरान बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में दी है. पिछले साल ही अजय की फिल्म दृश्यम 2 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया. फिल्मों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते है. एक्टर ने काजोल से साल 1999 में शादी किया था. लेकिन क्या आप जानते है पहली बार जब अजय उनसे मिले थे तो वो उन्हें बिल्कुल पसन्द नहीं आई थी.
अजय देवगन और काजोल की पहली मुलाकात
अजय देवगन और काजोल सबसे पहले फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे. एक इंटरव्यू के दौरान, अजय ने स्वीकार किया था कि यह उनके लिए पहली नजर का प्यार नहीं था. काजोल उनको पसंद नहीं आई थी और वो उनसे दोबारा मिलना नहीं चाहते थे. एक्टर ने कहा था, हलचल की शूटिंग शुरू करने से पहले मैं एक बार काजोल से मिला था. ईमानदारी से कहूं तो मैं उसके बाद उनसे मिलने के लिए बहुत उत्सुक नहीं था.
जब आप उनसे पहली बार मिलते…
अजय देवगन ने बताया था, जब आप उनसे पहली बार मिलते हैं, तो वह एक तेजतर्रार, घमंडी और बहुत बातूनी व्यक्ति के रूप में सामने आती है. इसके अलावा हम व्यक्तित्व के मामले में एक-दूसरे से बहुत अलग थे. लेकिन मुझे लगता है कि जो होना होता है, वह हो जाता है. उन्होंने कहा था, काजोल और मैं निश्चित रूप से एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन हर कोई अलग है.
हमने बातें करना शुरू किया…
अजय देवगन ने कहा था, मुझे नहीं पता कि मुझे उनकी ओर क्या आकर्षित करता है. हम दोनों ही नहीं जानते कि वो क्या था. हमने बातें करना शुरू किया, फिर हम दोस्त बने और आखिरकार हमने शादी करने का फैसला किया. हमने एक-दूसरे को प्रपोज भी नहीं किया. यह स्वाभाविक रूप से हुआ. बता दें कि कपल खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे है. दोनों के दो बच्चे है- न्यासा और युग.