Matt Parkinson’s Ball Of The Century: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी गेंदबाज़ी से लोहा मनवाया था. शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाफ ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ फेंकने का भी कारनामा किया था. अब ऐसी ही वीडियो सामने आई है, जिसमें एक स्पिनर ने शेन वॉर्न की तरह ही गेंद फेंकी. इस गेंद को भी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ कहा जा सकता है. इस वीडियो ने सभी को शेन वॉर्न की याद दिला दी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में फेंकी थी. वॉर्न की इस गेंद का सामना इंग्लिश बल्लेबाज़ माइक गैटिंग ने किया था. गैटिंग इस गेंद पर आउट हो गए थे. वॉर्न की ये गेंद देखकर गैटिंग पूरी तरह हैरान रहे गए थे. बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया था कि क्या हुआ है. वॉर्न की इस गेंद लेग स्टंप की ओर जाता हुए देख गैटिंग ने इसको छोड़ना चाहा था, लेकिन ने इतना ज़्याद टर्न लिया कि वो ऑफ स्टंप पर जाकर लगी.
अब बिल्कुल ऐसी ही गेंद फिर दिखाई दी है. इस बार यह गेंद इंग्लिश स्पिनर मैट पार्किंसन ने फेंकी. यह गेंद काउंटी क्रिकेट में डाली गई. इस गेंद का वीडियो भी काउंटी के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्किंसन की गेंद लेग साइड जाता देख बल्लेबाज़ ने उसे छोड़ना चाहा, लेकिन गेंद में इतना ज़्यादा टर्न था कि वो सीधा जाकर ऑफ स्टंप से टकराई.
इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं पार्किंसन
बता दें मैट पार्किंसन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधत्व कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 1 टेस्ट, 5 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पार्किंसन ने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2019 में किया था. उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून, 2022 में टेस्ट (डेब्यू टेस्ट) के रूप में खेला था. टेस्ट में पार्किंसन 1, वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट चटकाए हैं.