Pakistan Terrorist State: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता और सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने पाकिस्तान पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस हमले में शामिल आतंकियों की नागरिकता का हवाला देते हुए पाकिस्तान को आधिकारिक तौर पर “100% आतंकवादी देश” घोषित कर दिया है और दुनिया से इसका बहिष्कार करने की अपील की है।
सिडनी के बॉन्डी बीच पर जश्न मना रहे मासूम और निहत्थे लोगों पर दो आतंकियों ने जिस तरह की बर्बरता की, उसने पूरी दुनिया को सहमा दिया है। इस डरा देने वाले हमले में 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
इस हमले को लेकर दुनिया भर में गुस्सा है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कायराना हमले की जमकर निंदा की है। लेकिन अब इस हमले के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बाप-बेटे ने दिया हमले को अंजाम
इस घटना में शामिल दोनों आतंकियों की पहचान हो चुकी है। ये दोनों बाप और बेटे हैं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 50 साल के पिता साजिद अकरम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसके साथ फायरिंग कर रहा उसका 24 साल का बेटा नवीद अकरम पुलिस की गोली से घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस को शक है कि ये दोनों हमलावर पाकिस्तानी मूल के हैं। आतंकियों ने बॉन्डी बीच पर ‘हक्का फेस्टिवल’ मना रहे लोगों पर जिस तरह फायरिंग की, उसने लोगों को दहशत में डाल दिया।
डच नेता का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा
इस बीच, यूरोप से दुनिया भर में आतंक एक्सपोर्ट करने वाले पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगी है। नीदरलैंड के नेता गीर्ट वाइल्डर्स ने ऑस्ट्रेलिया हमले को लेकर सीधे तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने साफ शब्दों में पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश कह दिया है।
वाइल्डर्स ने कहा कि पाकिस्तान एक “खतरनाक और शरिया कानून वाला घटिया देश” है। उन्होंने दुनिया को यह भी याद दिलाया कि दुनिया का सबसे कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन भी कई सालों तक पाकिस्तान में ही छिपा हुआ था।
‘100 फीसदी आतंकवादी देश है पाकिस्तान’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर गीर्ट वाइल्डर्स ने लिखा, “पाकिस्तान 100 फीसदी आतंकवादी देश है। यह खतरनाक शरिया वाला घटिया देश है। ओसामा बिन लादेन कई सालों तक वहीं रहा था।”
उन्होंने आगे लिखा, “बॉन्डी बीच के आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। मुझे पाकिस्तानी मुल्लाओं से जान से मारने के कई फतवे मिले हैं। हम सभी को पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए और उसे अलग-थलग कर देना चाहिए।”
आम लोगों पर असर
इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद कैसे दुनिया भर में मासूम लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। बॉन्डी बीच पर खुशी मना रहे लोगों पर हुए इस हमले ने आम जनता के मन में सुरक्षा को लेकर गहरा डर पैदा कर दिया है।
कौन हैं गीर्ट वाइल्डर्स?
गीर्ट वाइल्डर्स यूरोप के सबसे प्रसिद्ध और विवादास्पद राजनेताओं में से एक माने जाते हैं। उन्होंने 2004 में मुख्यधारा की पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी ‘पीवीवी’ की स्थापना की थी। उन्होंने अप्रवासन विरोधी और कट्टर इस्लाम विरोधी बयानबाजी के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब जिस तरह उन्होंने आतंकियों की नागरिकता का हवाला देकर पाकिस्तान को ‘100% आतंकवादी देश’ करार दिया है, वह अपने आप में एक बड़ी बात है।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में 16 लोगों की मौत हो गई।
-
हमलावर बाप-बेटे (साजिद और नवीद अकरम) के पाकिस्तानी मूल के होने का शक है।
-
डच सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने पाकिस्तान को “100% आतंकवादी देश” घोषित किया।
-
वाइल्डर्स ने पाकिस्तान को खतरनाक और शरिया वाला घटिया देश बताया और ओसामा बिन लादेन के वहां छिपे होने की याद दिलाई।
-
उन्होंने दुनिया भर से पाकिस्तान का बहिष्कार करने और उसे अलग-थलग करने की मांग की है।






