Ankita Lokhande And Vicky Jain second married:पवित्र रिश्ते से घर-घर मशहूर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखड़े अपनी लवलाइफ को काफी इंजॉय कर रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने शादी के तीसरे साल दूसरी शादी कर ली है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने अपने पति और अपनी बेहद खुबसूरत फोटोज साझा की है। जिससे देखकर फैंस काफी खुश है।
अंकिता ने रचाई दूसरी शादी
दरअसल अंकिता लोखड़े ने टीवी से अपने करियर की शुरूआत की थी। जिसमें उनका पहला शो था पवित्र रिश्ता। इसमें वह मेन लीड में नजर आई और साथ ही उनके साथ मेन लीड में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत थे। जिसके बाद उन्होने काफी और टीवी शो में काम किया जो कुछ हिट रहे तो कुछ नहीं। कुछ सालों के बाद अंकिता लोखड़े ने फिल्मों का रूख किया और इस दौरान उनकी मुलाकात बिजनेसमैन विक्की जैन से हुई। मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला और फिर 2021 में उन्होंने विक्की जैन से शादी रचा ली।
साड़ी पर डायमंड नेकलेस ने लुटी सारी महफिल
शादी के बाद अक्सर दोनों एक साथ नजर आते। इस बीच अकिंता लोखड़े ने शादी के तीन साल बाद फिर से अपने पति विक्की जैन से शादी रचा ली। ये शादी उन्होंने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की। इस दौरान अंकिता लोखंडे ने पिंक कलर की सिमरी साड़ी पहनी हुई थी। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ गले में खूबसूरत हैवी डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। अंकिता और पति विक्की जैन की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
2021 में विक्की से की थी पहली शादी
मेकअप की बात करें तो पिंक कलर की साड़ी के साथ अंकिता लोखंडे ने न्यूड मेकअप कर रखा है, जिससे इनकी और भी ज्यादा ग्लो कर रही है। वहीं विक्की जैन भी फॉर्मल कपड़ों में काफी हैंडसम लग रहे हैं। शादी के बाद अंकिता ने अपने पति विक्की जैन के साथ काफी रोमांटिक फोटोशूट कराया है। अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर करते हुए उसमें कैप्शन दिया, “हमने दोबारा शादी कर ली। उन्होंने आगे लिखा, “मैंने एक सितारे से खव्वाहिश की थी, मैं मुड़ी और तुम वहां थे। आई लव यू मिस्टर जे”। बता दें कि साल 2021में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से शादी की थी। एक्ट्रेस के पति पेशे से बिजनेसमैन हैं।