नई दिल्ली 15 जुलाई (The News Air): अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इन दिनों हर किसी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। 12 जुलाई को आयोजित इस शादी में मशहूर हस्तियों, बिजनेस टाइकून, क्रिकेटर, फिल्म स्टार और राजनेताओं की मौजूदगी रही। इस भव्य शादी में हाई-प्रोफाइल मेहमानों की एंट्री और उनकी सिक्योरिटी के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो अंबानी परिवार की इस भव्य शादी में पहुंच रहे लोगों के लिए क्यूआर कोड, गूगल फॉर्म (QR Code And Google Forms) जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था।
सी के साथ आगे की प्रक्रिया के लिए मेहमानों को कहे मुताबिक, इवेंट से 6 घंटे पहले क्यूआर कोड दिए गए। इन क्यू आर कोड को मेहमानों के पर्सनल मोबाइल नंबर पर भेजा गया। इस तरह इवेंट के लिए एंट्री पॉइंट पर मेहमानों ने अपने क्यूआर कोड को स्कैन करवाया।
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, मल्टीलेयर चेक के बाद मेहमानों को अलग-अलग जोन के लिए कलर कोडेड पेपर रिस्टबैंड दिए गए थे। अलग-अलग तरह के ये रिस्टबैंड इवेंट में अलग-अलग स्पेशल जोन के लिए दिए गए थे।