मुंबई, 16 जुलाई (The News Air): महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यूपीएसीपी में चयन के लिए तमाम प्रमाणपत्रों में फर्जीवाड़े के आरोपों को झेल रही पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोक दी गई है।
पुणे में तैनाती के दौरान अपने नखरों की वजह से चर्चा में आई पूजा खेडकर का तबादला वाशिम में किया गया था। वाशिम में कुछ संगठनों की तरफ से पूला खेडकर का विरोध भी सामने आया था। अब सरकार ने बड़े एक्शन में पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोक दी है।
नए आदेश में ट्रेनी आईएएस को 23 जुलाई तक वापस मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने निर्देश दिया गया है। पूजा खेडकर ट्रेनिंग तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।