नई दिल्ली, 15 मई (The News Air) मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट ने दिवंगत पिता की प्रार्थना सभा में शामिल होने की अनुमति दी है. 10 जून को मुख्तार अंसारी के पैतृक गांव गाजीपुर में ये प्रार्थना सभा होनी है.
अब्बास प्रार्थना सभा के अलावा 11 और 12 जून को अपने परिवार के साथ समय बिता पाएंगे. 13 जून को वापस उन्हें कासगंज जेल शिफ्ट किया जाएगा. प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए अब्बास को 9 जून को कासगंज से गाजीपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा.
अब्बास को इस दौरान पुलिस हिरासत में रहना होगा. अब्बास अंसारी फिलहाल उत्तर प्रदेश के कासगंज जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अब्बास ने अपने पिता की याद में होने वाले फातिहा सभा में शामिल होने की मांग की थी.
मुख्तार अंसारी की मृत्यु 28 मार्च को हुई थी. अंसारी को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. सजा काट रहे मुख्तार की जान दिल का दौरा पड़ने से गई थी. जहां तक अब्बास की बात है, वह फिलहाल विधायक हैं और आर्म्स लाइसेंस के एक मामले में न्यायिक हिरासत का सामना कर रहे हैं.