नई दिल्ली, 20 दिसंबर (The News Air): दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उनकी जगह पार्टी ने महरौली सीट से महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। नरेश यादव ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
नरेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि 12 साल पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया था। पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, लेकिन अब उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलकर यह फ़ैसला लिया है कि जब तक वे कोर्ट से बाइज्जत बरी नहीं हो जाते, तब तक वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आज से बारह साल पहले आदरणीय श्री @ArvindKejriwal जी की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं @AamAadmiParty मैं आया था। इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया की जब तक कोर्ट से मैं
बा-इज़्ज़त बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूँगा।… pic.twitter.com/TsvCZIjKA1— Naresh Yadav MLA AAP (@MLA_NareshYadav) December 20, 2024
निर्दोष होने का दावा, राजनीति से प्रेरित आरोपों की बात की : नरेश यादव ने कहा, “मैं पूरी तरह निर्दोष हूँ और मुझ पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं। मैंने अरविंद जी से गुजारिश की है कि मुझे इस चुनावी प्रक्रिया से मुक्त कर दिया जाए।” हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे महरौली की जनता की सेवा करते रहेंगे और एक सामान्य कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते हुए केजरीवाल जी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पूरी मेहनत करेंगे।
महेंद्र चौधरी होंगे महरौली से उम्मीदवार : नरेश यादव के इस फैसले के बाद, आम आदमी पार्टी ने महरौली सीट पर उनकी जगह महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। महेंद्र चौधरी अब चुनावी मैदान में उतरेंगे और महरौली की जनता के समर्थन के लिए अभियान चलाएंगे।