Delhi Liquor Scam: चार्जशीट मामले पर बोले ‘आप’ नेता राघव चड्ढा- खबर गलत, न करें कानूनी कार्रवाई के लिए मजबूर

0
Delhi Liquor Scam

नई दिल्ली. जहां एक तरफ आज मीडिया में खबर चली कि ‘आप’ के नेता और सांसद राघव चड्ढा का नाम दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam)  में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से दाखिल दूसरी चार्जशीट में शामिल होने की खबर चली थी। वहीं अब इस खबर पर राघव चड्ढा ने अपनी आपत्ति जताई है और इसे उनके खिलाफ साज़िश कारार दिया है।   

इस बार सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर बताया कि, न्यूज रिपोर्ट में मुझे ED की ओर से आरोपी के रूप में नामित किए जाने की खबर चल रही है, जो कि पूरी तरह से गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं। मैं मीडिया से इस तरह की दुर्भावनापूर्ण रिपोर्टिंग से बचने और एक सफाई देने करने का अनुरोध करता हूं। ऐसा नहीं होने पर मुझे कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

राघव चड्ढा कि पर्सनल लीफे की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 13 मई को नई दिल्ली में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक दूसरे से सगाई करेंगे।हालांकि अब तक परिणीति चोपड़ा या राघव चड्ढा की ओर से इंगेजमेंट की इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments