संजय सिंह की जमानत से AAP को मिला ‘ऑक्सीजन’, जानें किन सवालों पर अटकी ED

0
संजय सिंह की जमानत से AAP को मिला ऑक्सीजन, जानें किन सवालों पर अटकी ED

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (The News Air): दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 4 अक्टूबर को ED की ओर से गिरफ्तार आप सांसद संजय सिंह को 6 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सत्य की जीत करार दिया है. दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज 2 अप्रैल को देश की सबसे बड़ी अदालत ने आप सांसद संजय सिंह की बेल पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED से कई सवाल किए, जिसके जवाब उनके अधिकारियों के पास नहीं थे.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, इस केस में दिनेश अरोड़ा से जेल में रहते हुए 10 बार बयान लिए गए थे लेकिन एक भी बयान में उसने संजय सिंह का नाम नहीं लिया था. यही नहीं सरकारी गवाह बनने के बाद उससे एक बार और बयान लिया गया था लेकिन उसने इस बार भी गोल मोल जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि एक आदमी के बयान पर उस राज्यसभा सांसद को उठा लिया जाता है जो केंद्र में बैठी मोदी सरकार से सवाल पूछता है.

इन सवालों के जवाब नहीं दे सकी ईडी

आप नेता ने कहा कि कोर्ट ने पूछा कि क्या इस मामले में किसी भी तरह का पैसा रिकवर किया गया है या पैसा अटैच किया है? इसका जवाब ईडी नहीं दे सकी. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को फटकार लगाते हुए कहा, 10 बयानों को कूड़े के ढेर में डाल दोगे और एक बयान के आधार पर किसी को भी गिरफ्तार कर लोगे. सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट को बताया था कि एक-एक आदमी से सात-सात बार बयान लिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने जब इस संबंध में ईडी से सवाल किया तो उनके पास जवाब तक नहीं था. इस पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में हम जो जजमेंट लिखेंगे वो आपके पूरे केस को तहस-नहस कर देगा.

आज देश के लोकतंत्र का बड़ा दिन- AAP

आप नेता ने कहा कि आप नेताओं को PMLA के सेक्शन 45 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इसके तहत किसी की जमानत अवधि तभी बढ़ाई जा सकती है जब कोर्ट जांच एजेंसी के जवाब से संतुष्ट हो.अगर कोर्ट जमानत दे रहा है तो मतलब साफ है कि कोर्ट को लगता है आरोपी बेगुनाह हैं. संजय सिंह को जमानत मिलना इसका प्रमाण है.आज देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है.

आखिरकार जीत सत्य की हुई- आतिशी

आप की सीनियर लीडर आतिशी ने कहा कि आज संजय सिंह की जमानत ने साबित कर दिया जीत सत्य की होती है. हमने देखा है कि किस तरह से पिछले दो साल से एक-एक करके आप नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा था. आज संजय सिंह की जमानत बताती है कि आखिरकार जीत सत्य की होती है. इस केस की दो अहम बातें सामने आई हैं. कोर्ट ने ED से पूछा मनी ट्रेल कहां हैं?2 साल लगाए जांच में लेकिन आप के किसी नेता के पास से एक पैसा भी किसी नेता के पास नहीं मिला.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments