चंडीगढ़, 20 दिसंबर (The News Air): आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के खिलाफ 21 दिसंबर को पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। हालांकि, प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के कारण राजकीय शोक घोषित होने के बाद पार्टी ने प्रदर्शन को रद्द कर दिया है। अब इस प्रदर्शन की नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
आंदोलन की नई तारीख का ऐलान जल्द : आम आदमी पार्टी ने पहले यह घोषणा की थी कि 21 दिसंबर को हर जिले में सड़कों पर उतरकर गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन अब राजकीय शोक के चलते इस प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि जल्द ही प्रदर्शन की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
आगे की रणनीति : आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब आंबेडकर और उनके संविधान को सम्मान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और पार्टी ने इस मामले में आगे भी सड़कों पर उतरने की बात कही है।