नई दिल्ली, 18 जून (The News Air) : नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के पेपर लीक का मुद्दा गर्माता जा रहा है। केंद्र सरकार इसपर बैकफुट में दिखाई दे रही है। देशभर के छात्र इस लीक के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब सबूत सामने हैं तो मोदी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती। यही नहीं नीट एग्जाम को कैंसिल कर दोबारा परीक्षा कराने पर भी जोर दिया जा रहा है। इम्तेहान को रद्द करने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है जिसपर आज ही सुनवाई होनी है। इस बीच आज दिल्ली सहित पूरे देश में आम आदमी पार्टी के नेता कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। नीट के खिलाफ AAP के प्रोटेस्ट से जुड़ी हर अपडेट जानिए-
आप ने लिखा- आज सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
आम आदमी पार्टी ने कुछ देर पहले अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि NEET Exam में हुई धांधली के ख़िलाफ़ AAP का हल्ला बोल,देश के भविष्य को बचाने के लिए मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी आम आदमी पार्टी। समय सुबह 11 बजे से। दिल्ली में आप जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी।
नीट दोबारा कराने की मांग
सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा, नीट की परीक्षा में बहुत गड़बडियां सामने आई है। लाखों बच्चों के मेहनत और सपनों पर ऐसे घोटाले को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घोटाले के विरोध 18 जून को आम आदमी पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी। 18 जून को सुबह 10 बजे, पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्षद जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 19 जून को पूरे देश में आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।