अमृतसर, 29 मई (The News Air) लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ग्रामीण इलाकों में बड़ा रोड शो कर माहौल को आम आदमी पार्टी के पक्ष में कर दिया। धालीवाल ने मजीठा से शुरू होकर अजनाला, राजासांसी, चुगावां और हल्का अटारी से होते हुए खासा तक एक विशाल रोड शो किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए धालीवाल ने कहा कि लोगों को अमृतसर की समृद्धि और विकास के लिए इस बार लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ऐतिहासिक शहर होने के बावजूद अमृतसर आज तक विभिन्न सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अस्पताल और विश्वविद्यालय से वंचित है क्योंकि अमृतसर से चुने गए किसी भी सांसद ने लोकसभा में अमृतसर की आवाज नहीं उठाई ।
उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को दी गई हर गारंटी को लगातार पूरा कर रही है और आम लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम कर रही है। लेकिन कई परियोजनाएं और कई योजनाएं जिन्हें केंद्र सरकार के सहयोग से लागू किया जाना चाहिए था उन्हें अमृतसर में इन्हें लागू नहीं किया जा सका। जब अमृतसर की जनता उन्हें जिताकर लोकसभा में भेजेगी तो वे हर मुद्दे पर लोकसभा में आवाज उठाएंगे।
इसके बाद धालीवाल ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब आकर बेतुका बयान दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार गिर जाएगी दिया जायेगा । धालीवाल ने कहा कि 92 विधायकों वाली सरकार गिराने की बात करना बीजेपी सरकार के अहंकार को दर्शाता है। अहंकार बहुत बुरी चीज है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार इसी अहंकार की शिकार हो गई है और इस तानाशाही बयान का जवाब जनता 1 जून को वोट के जरिए देगी।
अमृतसर से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और पैराशूट से अमृतसर आया यह उम्मीदवार फिर से पैराशूट से अमेरिका जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि औजला ने दो बार वोट लेकर लोगों को धोखा दिया है धालीवाल ने कहा कि वो ढाई महीने से अमृतसर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं पर गुरजीत सिंह औजला का एक भी शिलान्यास उन्हें दिखाई नही दिया। वे औजला से पूछना चाहते हैं कि गुरजीत सिंह औजला ने साढ़े सात साल में जो विकास के दावे किए हैं, वे सिर्फ कागजों तक ही सीमित हैं क्या ।
धालीवाल ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता की चुनी हुई सरकारों को उखाड़ फेंकने की धमकी का जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और आगामी 4 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों में इंडिया एलायंस की सरकार बनने जा रही है और भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता से बाहर होने जा रही है। धालीवाल ने कहा कि अपने ढाई महीने के चुनाव प्रचार में उन्होंने 600 से ज्यादा सभाएं की जिसमें उन्हें लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला और वह अमृतसर के लोगों से वादा करते हैं कि उन्होंने उन पर जो भरोसा जताया है । वे इस पर खरे उतरेंगे। इस मौके पर इस रोड शो में हजारों लोगों का हुजूम मौजूद था।