मोहाली (The News Air) पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी में गुरुवार देर रात कैमिकल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसा मुबारिकपुर रोड पर मौजूद फोकल पॉइंट पर बनी फैक्ट्री में हुआ। सूचना मिलते ही जीरकपुर और डेराबस्सी फायर स्टेशन से कई फायर टेंडर आग भुझाने पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
धुंआ निकलने पर आग का पता चला
मिली जानकारी के मुताबिक, केम टेक के गोदाम में आग लगी थी। यहां केमिकल से भरे प्लास्टिक के ड्रम रखे हुए थे, जिसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि जिन केमिकल से भरे ड्रमों में आग लगी थी, वे एक बंद कमरे में पड़े थे। धुंआ निकलने पर आग लगने का पता चला।
वहीं मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत आई, क्योंकि कमरा बाहर से बंद था, जिसे फायर कर्मी खोल नहीं पाए। ऐसे में फायर कर्मियों ने कमरे के साथ लगते कांच को तोड़कर अंदर पानी की बौछारें मारी। आग को बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल भी किया गया। कड़ी मशक्कत से आग बुझाई गई।
गैस जमने से विस्फोट होने का खतरा
मौके पर मौजूद अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि अगर समय रहते कांच तोड़कर पानी और फोम नहीं फेंका जाता तो बंद कमरे के अंदर गैस जमा हो जाती और विस्फोट हो सकता था। आग लगने से केमिकल के कई ड्रम पिघल गए। वहीं भारी मात्रा में रखा केमिकल भी बर्बाद हो गया है, लेकिन किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है
बता दें कि रात का समय होने के चलते फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। सुबह का समय होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।






