Punjab Road Accident: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) जिले के अबोहर (Abohar) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की मौत हो गई। मंगलवार देर रात को हुई इस घटना में 40 वर्षीय प्रेम कंबोज (Prem Kamboj) की एक तेज रफ्तार कैंटर (Canter) की टक्कर से जान चली गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लौटते समय सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार, गांव जंडवाला हनुवंता (Jandwala Hanwanta) के प्रेम कंबोज (Prem Kamboj) शहर से अपने गांव लौट रहे थे। भंगरखेड़ा (Bhangarkhera) के पास एक तेज रफ्तार कैंटर (Canter) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मृतक के भाई पाला राम (Pala Ram) तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल प्रेम को अबोहर (Abohar) के सरकारी अस्पताल ले गए।
हालत गंभीर होने पर फरीदकोट (Faridkot) रेफर
हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें फरीदकोट (Faridkot) रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रेम कंबोज (Prem Kamboj) की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अबोहर (Abohar) के शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।








