हर कोई अपनी सुंदरता को निखारने के लिए बहुत कुछ करता है. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर वो दादी-नानी के नुस्खे अपनाते हैं. लेकिन सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नहीं बल्कि व्यक्ति का पहनावा और कई चीजें भी लोग नोटिस करते हैं. जिसमें से एक हमारे पैर भी हैं. अगर आपका चेहरे बहुत ग्लोइंग है लेकिन आपके पैरों की स्किन ड्राई और एड़ियां फटी हुई हैं, तो इसकी वजह से आपका पूरा लुक खराब हो जाता है. इसलिए आपको अपने हाथों और पैरों पर भी ध्यान देना चाहिए.
कई लोग पैरों को साफ रखने के लिए पेडीक्योर कराते हैं. लेकिन कुछ लोगों के पास इसके लिए समय नहीं होता है. ऐसे में वो घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर अपने पैरों की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं.
फुट स्क्रब का इस्तेमाल करें
अगर आपके पैरों की त्वचा फटने लगी है या डेड स्किन सेल्स दिखाई दे रहे हैं. तो उसे ठीक करने के लिए फुट स्क्रब का इस्तेमाल करना सही रहेगा. खासतौर पर पैरों के लिए डिजाइन किए गए फुट स्क्रब या एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का उपयोग किया जा सकता है. आप घर पर पैरों के लिए स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए आपको कॉफी, शुगर, ओटमील इन सब इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर पेस्ट तैयार करना है और उसे अपने पैरो की मसाज करनी होगी. ये एड़ियों को सॉफ्ट बनाने और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मददगार साबित हो सकता है.
ग्लिसरीन लगाएं
अगर पैरों की एड़ियां फटी नजर आ रही हैं, तो इससे राहत पाने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपके स्किन को नमी प्रदान करने और उसे लॉक करने में मदद कर सकती है. साथ ही ये डेड स्किन सेल्स को हटाने में कारगर साबित हो सकती है. आप रोजाना रात में सोने से पहले इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगा सकते हैं. कुछ दिन रोजाना ऐसा करने पर आपको फर्क नजर आ सकता है.
पेडिक्योर कराएं
पैरों की सफाई के लिए पेडीक्योर करना बहुत जरूरी है. इसे आप घर पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक टब गुनगुने पानी में आधा कप नींबू, एक चम्मच नमक और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाना है. आपको 10 से 15 मिनट तक पैरों को इसमें डुबाए रखना है. इसके बार प्यूमिक स्टोन के पैरों को रगड़ लें. इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिल सकती है. आप पैरों को सुखाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं.