ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन ने हाल फिलहाल में एक तस्वीर शेयर की थी. उनकी इस तस्वीर ने शाही परिवार को संकट में डाल दिया क्योंकि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लोगों का मानना था कि केट की ओर से शेयर की गई फोटो असली नहीं है ब्लकि एडिटेड है. वहीं अब जाकर केट ने भी इस पारिवारिक तस्वीर को लेकर फैले भ्रम के लिए माफी मांग ली है. उन्होंने स्वीकार किया है कि फोटो एडिटेड है. तस्वीर केन्सिंग्टन पैलेस की तरफ से जारी की गई थी जिसमें केट अपने तीनों बच्चों के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही थीं. विवाद इतना बढ़ा कि गेटी, रॉयटर्स, एसोसिएटेड प्रेस और AFP समेत कई समाचार एजेंसियों को अपने प्लेटफॉर्म से केट की तस्वीर हटानी पड़ी .
पेट की सर्जरी के बाद आई तस्वीर सामने
दरअसल राजकुमारी केट की जनवरी में पेट की सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद 10 मार्च को उनकी पहली तस्वीर सामने आई. कथित तौर पर उनके पति प्रिंस विलियम ने यह तस्वीर ली थी. अब तस्वीर में कांट छांट को लेकर विवाद शुरू हो गया. कहा जा रहा है कि उनके हाथ में सगाई की अंगूठी नहीं है. .यह भी कहा गया कि केट की बेटी के कार्डिगन की आस्तीन का हिस्सा ठीक नहीं दिख रहा थायही वजह रही कि ज्यादातर न्यूज एजेंसियों ने इस तस्वीर को अपने प्लौटफॉर्म से हटा लिया. ब्रिटेन में मदर्स डे के मौके पर यह तस्वीर जारी की गई थी.
केट ने एडिटेड तस्वीर के लिए माफी मांगी
तस्वीर में केट मिडलटन अपने तीनों बच्चों प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस के साथ हंसते हुई नजर आ रही थी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर केट ने सफाई दी कि जिस गलती की वजह से कई बड़ी फोटो एजेंसियों को तस्वीर को हटानी पड़ी वो उनकी ओर से शौकिए तौर पर किए गए एडिट की वजह से हुआ. उन्होंने लिखा कि, ”कई शौकिया फोटोग्राफरों की तरह, मैं कभी-कभी संपादन के साथ प्रयोग करती हूं. कल हमने जो पारिवारिक तस्वीर साझा की थी, उसमें किसी भी भ्रम के लिए मैं खेद व्यक्त करती हूं”. पैलेस से जुड़े सुत्रों ने संकेत दिया है कि यह तस्वीर वेल्स के राजकुमार ने शौक के तौर पर ली थी क्योंकि शाही परिवार मदर्स डे के लिए परिवार की एक औपचारिक तस्वीर पेश करना चाहता था.
कौन है केट मिडलटन?
केट मिडलटन किंग चार्ल्स और राजकुमारी डायना के बड़े बेटे प्रिंस विलियम्स की पत्नी हैं. 2011 में दोनों ने शादी की थी. इनके तीन बच्चे- प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस हैं. ये पहली बार नहीं है जब केट को लेकर विवाद हुआ हो. पिछले साल एक किताब में दावा किया गया कि मिडलटन को शादी के पहले फर्टिलिटी टेस्ट से गुजरना पड़ा था क्योंकि वो किसी शाही परिवार से नहीं आतीं.