खन्ना (The News Air) पंजाब, खन्ना के गांव ईसड़ू में 15 अगस्त को सीएम भगवंत मान के दौरे को चलते खन्ना से मलेरकोटला रोड पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा। मंगलवार को इस रूट पर मलेरकोटला से खन्ना आने और खन्ना से मलेरकोटला जाने का सामान्य ट्रैफिक नए रूट से निकलेगा।
एसएसपी अमनीत कौर कौंडल ने कहा- पुलिस ने रूट मैप सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने के लिए पुख्ता प्रबंध भी किए हैं।
यह होगा नया रूट
खन्ना से मलेरकोटला जाने वाले लोगों को गांव इकोलाहा से नारायणगढ़, राजेवाल, रोहणो कलां, रोहणों खुर्द और बस स्टैंड नसराली से होकर खन्ना मलेरकोटला रोड पर जाना होगा। वहीं, मलेरकोटला से आने वाले लोगों को जोड़ेपुल से गांव रौणी, बौपुर, बीपुर, लल्लों, फर्जुलापुर, सलाणा और गलवड्डी से होकर खन्ना के अमलोह रोड पर पहुंचना पड़ेगा।