कैथल: कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बीजेपी और बीजेपी समर्थकों को राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया है। उन्होंने ये बातें रविवार को हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था।
#WATCH जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं… : कैथल में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा
(13.08.2023) pic.twitter.com/eotlPvPlUU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला रविवार यानी 13 अगस्त को हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से श्राप देता हूं…।
बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी।
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”… pic.twitter.com/GZvKVOcVa5
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 14, 2023
बता दें, हरियाणा का आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में चुनाव को लेकर राजनीति तेज होने लगी है और नेताओं के बयान तीखे। वहीं रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने ट्वीटर पर रणदीप सुरजेवाला का ये वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कहा कि बार-बार शहजादे को लॉन्च करने में असफल कांग्रेस पार्टी अब जनता-जनार्दन को ही गाली देने लगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन के शिकार हो चुके कांग्रेस पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला को सुनिए कह रहे हैं – “भाजपा को वोट और सपोर्ट करने वाली देश की जनता ‘राक्षस’ है”
एक तरफ 140 करोड़ देशवासियों के प्रधानसेवक मोदी जी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरुप है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए जनता राक्षस का रूप है। देश की जनता इस फर्क़ को बखूबी समझती है और देश की जनता खुद इनके नफरत की मेगा शॉपिंग मॉल पर ताला लगाने का काम करेगी।