अबोहर (The News Air) पंजाब के अबोहर में स्थानीय कंधवाला रोड स्थित तिन्ना कॉलोनी निवासी और श्रीगंगानगर में विवाहित एक युवती को उसके ससुरालियों द्वारा दहेज की खातिर प्रताड़ित किए जाने पर थाना नंबर 2 की पुलिस ने उसके पति, सास व देवर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में राधा पुत्री राज कुमार ने बताया कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले श्रीगंगानगर के नेहरा नगर निवासी अंकित पुत्र जय भगवान के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति और ससुराल वाले उसे दहेज की खातिर परेशान करने लगे और अक्सर उसे गालियां निकालते हुए प्रताड़ित करते।
घटना के बारे में जानकारी देती पीड़िता।
एसएसपी से पीड़िता ने की थी शिकायत
जिसकी शिकायत उसने एसएसपी सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों को दी, जिनके आदेशों पर सिटी टू की पुलिस ने राधा के पति अंकित, सास सुमन अग्रवाल और जेठ गौरव के खिलाफ धारा 406, 498ए तथा दहेज एक्ट 1961 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।