फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फरीदकोट सेंट्रल जेल के अंदर थ्रो के माध्यम से 7 मोबाइल, 2 मोबाइल चार्जर, 1 बंडल बीड़ी, 2 लाइटर व 6 सिल्वर पन्नी पहुंचाने आए मोगा निवासी आरोपी गुरप्रीत सिंह को जेल कर्मियों ने समय रहते धर-दबोचा। यह वस्तुएं जेल में हवालाती सनमप्रीत सिंह द्वारा मंगवाई गई थी। जेल प्रशासन की शिकायत पर फरीदकोट सिटी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जेल के सहायक जेल अधीक्षक जसकिंदर सिंह ने बताया कि जेल की बाहरी सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवानों ने दो व्यक्तियों को जेल की दीवार के पास संदिग्ध हालत में देखा, जिसके बाद होमगार्ड जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया गया, जिसमें से एक आरोपी पकड़ में आया गया। जबकि, दूसरा फरार होने में सफल रहा।
पकड़े गए आरोपी से 23 गेंद हुईं बरामद
पकड़े गए आरोपी के पास से 23 गेंद नुमा वस्तुएं मिली, जिसकी जांच करने पर उसमें से 7 मोबाइल, 2 चार्जर, 2 लाइटर, 1 बीड़ी बंडल व 6 सिल्वर पन्नी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोगा निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में गुरप्रीत सिंह ने बताया कि यह वस्तुएं जेल में बंद तलवंडी भाई निवासी हवालाती सनमप्रीत सिंह द्वारा मंगवाई गई थी।
फरीदकोट सिटी थाने के ASI गुरपाल सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की शिकायत पर दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
हेरोइन नशा के लिए प्रयोग होती है सिल्वर पन्नी
जेल प्रशासन द्वारा भले ही समय रहते जेल में प्रतिबंधित वस्तुएं फेंकने आए आरोपी को पकड़ लिया गया है, परंतु आरोपी के पास से जो वस्तुएं बरामद हुई हैं, उसमें से एक सिल्वर पन्नी बेहद चिंताजनक है, क्योंकि प्राय: देखा जाता है कि हेरोइन का नशा करने वाले लोग इसी के माध्यम से नशे का सेवन करते हैं।
ऐसे में जेल के अंदर इन वस्तुओं की मांग यह कहीं न कहीं पुष्टि कर रही है कि जेल के अंदर हेरोइन नशे का भी संभवत: सेवन हो रहा है, जो कि बेहद ही चिंताजनक है।






