Jay Bhanushali Shares Love Life Story:टीवी के एक्टर और होस्ट जय भानुशाली इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में बिजी चल रहे है। लेकिन, जय के एक खुलासे ने खबरों की हेडलाइनस् में उनको जगह दे दी। हर कोई उसके खुलासे को बड़ी खबर करके चला रहे है। अब जय ने ऐसा क्या खुलासा कर दिए जिससे हर जगह उनकी चर्चाएं हो रही है चलिए पको बताते है।
बॉलीवुड में जय को समझा जाता था बुरा
दरअसल, इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में जय ने अपनी शादी को लेकर कुछ खुलासे किए है। जय ने बताया कि एक समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग उन्होंने बुरा समझते थे। इतना ही नहीं जय ने बताया कि उसने अपनी माही के साथ शादी के फंक्शन में सभी को बुलाया था। लेकिन, कोई भी उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया की इंडस्ट्री के लोग उन्हें कैसानोवी है। वह लड़की बाज है। लोगों को लगता था कि वह लड़कियों को बकहाने में माही है। उनकी कई सारी गर्लफ्रैंडस् होंगी। लेकिन, जय की पहली और आखिरी गर्लफ्रैंडस् माही ही थी। जिसके साथ उन्होंने शादी की।
माही है उनकी पहली और आखिरी गर्लफ्रैंड
उनका कहना है कि यही कारण था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारें उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि मैं माही से तब मिला जब मैं क्लब में गया था और मेरे लिए यह जानने के लिए 3 महीने काफी थे कि माही ही वह लड़की है जिससे मैं शादी करना चाहता हूं।” वह मेरी पहली गर्लफ्रेंड थी। मेरा एक सिद्धांत था कि मैं तब रिश्ते में बंधूंगा जब मुझे सच में लगेगा कि वह वह लड़की है जिससे मैं शादी करना चाहता हूं और अपना बाकी जीवन उसके साथ बिताना चाहता हूं। तीन महीने के भीतर, मैंने फैसला किया कि हम एक रिश्ते में बंधेंगे। 31 दिसंबर 2009 को, मैंने उसे प्रपोज किया और 2010 में हमने शादी कर ली।
उन्होंने बताया कि मैंने सभी को इनवाइट किया, लेकिन कोई नहीं आया क्योंकि सभी ने सोचा कि मैं कैसानोवा हूं। लेकिन, जब सही इंसान सामने हो तुम, बाकी सब चीजों को एक तरफ रख देते हो। माही ने मेरी जिंदगी बदल दी है। तारा के बाद, वह मेरे जीने की वजह है।” इमोशनल होते हुए जय ने आगे कहा, “फिल्मों में, हम अक्सर हीरोज को अपनों के लिए अपनी जान देते हुए देखते हैं और जब तक मैं तारा से