लड़की की आवाज के लिए उन्होंने Magic Call नाम के एक ऐप का इस्तेमाल किया, जो वॉयस मॉड्यूलेशन के जरिए आवाज को बदलने का काम करता है। रिपोर्ट आगे बताती है कि आपराधी ने बैकग्राउंड में नॉयस जोड़ी, जिससे अधिकारी को आवाज पहचानने में दिक्कत हो और साथ ही उसे लगे की लड़की सच में अस्पताल में है।
मुख्य आरोपी का नाम सुमन कुमार बताया गया है और पुलिस ने इसके साथ-साथ अन्य साथियों को भी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस के मुताबित, आरोपियों ने डाबर कंपनी के एक निदेशक सहित कई अन्य लोगों से साथ धोखा किया हुआ है।
इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां साइबर क्रिमिनल्स पीड़ित के परिचित बनकर बात करते हैं और आवाज बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक मामला केरल में हुआ था, जहां एक व्यक्ति ने एक सीमा शुल्क अधिकारी बनकर वीडियो कॉल पर एक अधिकारी की तरह पेश होने के बाद पीड़ित को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मना लिया।
ऐसे में हम आपको हमेशा पहले शांति से स्थिति को समझने और उसके बाद एक्शन लेने की सलाह देंगे। इसके अलावा, कॉल पर किसी अज्ञात को अपनी फाइनेंशियल डिटेल्स या OTP आदि शेयर करने से बचें।