अलवर: फेसबुक प्रेमी के प्यार में पाकिस्तान पहुंची अंजू की लव स्टोरी में एक नया मोड़ आ गया है। अंजू के पति ने भिवाड़ी के फूलबाग थाने में उस पर केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि शादी शुदा होने के बाद भी धाेका देकर वह अपने पाकिस्तानी प्रेमी के पास चली गई। पुलिस ने अंजू पर संबधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पाकिस्तान पहुंची अंजू को लेकर हर दिन कोई न कोई खबर आ रही है। अंजू ने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के लिए भारत की सीमा लांघकर पाकिस्तान पहुंच गई हैं, जिसके बाद वहां से कई ऐसे वीडियो सामने आये हैं जिसनें हर किसी को हैरान कर के रख दिया है। वहीं पत्नी के अचानक इस तरह से चले जानें के बाद पति अरविंद अब पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने अंजू के खिलाफ धारा 366, 494, 500, 506 और 66 आईटी के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं भिवाड़ी के फुलबाग में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है।
अरविंद ने पत्नी अंजू पर आरोप लगाया है कि वो शादीशुदा होने के बाद भी धोखा दिया और उसनें व्हाट्स एप काल के माध्यम से धमकी दी। बता दें कि 15 दिन का वक्त बीत गया है जब अंजू अपने अपने पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान जा पहुंची है। वहां पर नसरुल्लाह के साथ रहने लगी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। इस दौरान पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्लाह का कई वीडियो सामने आया है।
बता दें, अंजू 20 जुलाई 2023 को अलवर के भिवाड़ी से अपने पति और परिवार वालों को बिना बताए गुपचुप तरीके से पाकिस्तान चली गई थी। पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन का अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए, जिसमें वे दोनों साथ घूमते और खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं।






