रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह चीज, अगली सुबह चेहरे पर दिखने लगेगी रौनक  

0
रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह चीज, अगली सुबह चेहरे पर दिखने लगेगी रौनक  

Skin Care Tips: स्किन केयर जितना सुबह जरूरी होता है उसकी उतनी ही जरूरत रात के समय भी होती है. दिनभर स्किन धूप, धूल और मिट्टी का शिकार तो होती ही है साथ ही सुबह के समय लगाए गए प्रोडक्ट्स शाम तक त्वचा पर जम जाते हैं. रात में चेहरा धोकर स्किन केयर ना की जाए तो सुबह की अशुद्धियां चेहरे पर डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) की तरह जम जाती हैं. यही डेड स्किन सेल्स चेहरे को बेजान बना देती हैं और खूबसूरती खोई-खोई लगने लगती है. ऐसे में घर की ही कुछ चीजों को रात के समय चेहरे पर लगाकर सोया जा सकता है. 

रात के समय चेहरे पर क्या लगाएं 

नारियल का तेल 

अगर आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ड्राई है तो रात के समय नारियल का तेल (Coconut Oil) लगाकर सोना आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. नारियल का तेल लगाकर सोने से त्वचा को नमी मिलती है और चेहरे को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं जिससे स्किन निखरी हुई नजर आती है.

एलोवेरा जैल 

रात के समय चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाकर सोना भी अच्छा रहता है. एलोवेरा जैल लगाने पर स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें दूर करने में भी एलोवेरा जैल का असर दिखता है.

कच्चा दूध 

टैनिंग और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए रात के समय एलोवेरा जैल लगाकर सोया जा सकता है. रात में सोने से पहले हथेली पर एक सो दो चम्मच कच्चा दूध (Raw Milk) लें और इसे उंगली से या फिर रूई की मदद से पूरे चेहरे पर मलकर सो जाएं.

गुलाबजल 

स्किन पर गुलाबजल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. कोई इसे टोनर की तरह लगाता है तो कोई फेस पैक्स में गुलाबजल डालकर चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाने की कोशिश करता है. आप गुलाबजल को रात में चेहरे पर रूई से लगाकर सो सकते हैं.

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments