फरीदकोट (The News Air) पंजाब के फिरोजपुर जिले में अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाइवे पर गांव सेखवां के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए फरीदकोट स्थित गुरू गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हई है।
मृतक के भाई निर्मल सिंह निवासी गांव फिड्डे जिला फिरोजपुर ने बताया कि उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय मनप्रीत सिंह और गुरमुख सिंह मजदूरी करके घर वापस लौट रहे थे। अभी वह लोग बाइक से हाइवे पर गांव सेरवां के पास पहुंचे थे कि तभी एक महिंद्रा पिकअप चालक ने लापरवाही से उनके भाई के बाइक में टक्कर मार दी, जिससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
गुरमुख की हालत भी नाजुक बनी
जबकि, गुरमुख सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट में दाखिल करवाया गया है, जहां उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। थाना जीरा सदर पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






