HP ने आज भारत में HP Dragonfly G4 लैपटॉप्स पेश किए हैं। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप्स को हाइब्रिड वर्क एनवायरनमेंट में सबसे प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप्स में 13वीं जेनरेशन का Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। 1 किलोग्राम से कम वजन वाले लैपटॉप हाई-परफॉर्मेंस अनुभव प्रदान करते हैं। यहां हम आपको HP Dragonfly G4 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
HP Dragonfly G4 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो HP Dragonfly G4 की शुरुआती कीमत 2,20,000 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह एचपी ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा एचपी वर्ल्ड स्टोर्स पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह स्टाइलिश नैचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू में आता है।
HP Dragonfly G4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
HP Dragonfly G4 में 13.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि 400 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। स्टोरेज के मामले में यह 32GB LPDDR5 सिस्टम मेमोरी और 2TB M.2 PCIe/ तक एसएसडी से लैस है। यह लैपटॉप लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस है जो कि 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 2 थंडरबोल्ट यूएसबी, 1 सुपरस्पीड यूएसबी, 1 एचडीएमआई, 1 नेनो सिम कार्ड स्लॉट, 1 हेडफोन माइक स्लॉट, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि श्योर शटर इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेसी शटर के साथ आता है। इसमें दो टॉप एज माइक्रोफोन, हैं जो कि AI नॉयज कैंसलेशन का सपोर्ट करते हैं। यह एक हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है, जिसका वजन 1 किलो से कम है।
एचपी इंडिया में सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि ‘‘भारत में हाइब्रिड वर्किंग वास्तविकता बन गई है। इस एरियार में अंतर को कम करने के मौकों को पहचानते हुए एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्यूशंस की रेंज के जरिए कहीं से भी, कभी भी बिना किसी रुकावट के काम करने के लिए भारत के बाजार में इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 पेश करने के साथ हम बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए अनुभवों के जरिए कंफर्टेबल हाइब्रिड वर्क माहौल बनाने में बिजनेस लीडर्स को मजबूतबनाने की उम्मीद करते हैं।”