Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर जो काफी दिनों से चर्चाओं में चल रही है। सीमा अपनी पबजी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों बटोर रही है। कोई उसे पाकिस्तानी जासूस कह रहा है तो सच्चे प्रेम का उदाहरण मान रहा है। आए दिन सीमा से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच सीमा से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल सीमा को बॉलीवुड फिल्म ऑफर की गई है।
इस प्रोड्यूसर ने बढ़ाया हाथ
सचिन और सीमा के परिवार की ओर से कहा गया था कि काम-धंधे के लिए बाहर न जाने के कारण उनके खाने की दिक्कत हो रही है। वो एक एक रोटी के मोहताज हो रहे हैं। ये खबर जैसे ही सुर्खियों में आई, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया। अमित ने अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस ‘जानी फायर फॉक्स’ तले बनने वाली मूवी में अभिनय का ऑफर कपल को दिया है। अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन में काम करें, तो वह काम करने के एवज में कपल को पैसे भी देंगे।
अमित जानी ने जारी किया वीडियो
अमित जानी ने अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई, उस तरीके के समर्थन में वो नहीं हैं। बताते चलें, इस प्रोडक्शन हाउस के तले वह उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम अ टेलर मर्डर स्टोरी है। इसी फिल्म में अमित ने सीमा को काम करने का ऑफर दिया है।अमित जानी ने आजतक से की बातचीत में बताया है कि उन्होंने सीमा के घर 2 दिन पहले अपने एक सहयोगी से फिल्म ऑफर भिजवाया था। सीमा ने कहा था कि वह इसके बारे में सोचकर बताएंगी। हालांकि अभी तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है।