मुंबई: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टाटर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ को दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है। दरअसल आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ ही जानकारी दी गई है कि फिल्म का टीजर आज रिलीज किया जाएगा और फिल्म के ट्रेलर को लेकर जानकारी दी गई है कि ट्रेलर कल यानी 1 अगस्त को जारी होगा।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि, ‘ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल!’ तस्वीर पर नीचे लिखा है कि, ‘इसका टीजर आज रात रिलीज हो रहा है। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर कल यानि 1 अगस्त को रिलीज होगा।’
AYUSHMANN KHURRANA – ANANYA PANDAY: ‘DREAM GIRL 2’ TEASER TONIGHT, TRAILER TOMORROW… #AyushmannKhurrana and #AnanyaPanday feature in the #NewPoster of #DreamGirl2… #DreamGirl2Teaser arrives tonight… #DreamGirl2Trailer tomorrow [1 Aug 2023]… In *cinemas* 25 Aug 2023.… pic.twitter.com/hNPgIFaYvX
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2023
दरअसल इस फिल्म के मेकर्स ने प्रमोशन का एक यूनिक आइडिया क्रिएट किया है। बीते साल से पूजा नाम की एक लड़की अपने चाहने वाले से मिलने का वादा कर रही है, लेकिन अब तक उसका दीदार नहीं हुआ है। अब इंतजार की ये घड़ियां खत्म होने जा रही है। कल आपको पूजा का दीदार हो जाएगा। ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।