RPSC Assistant Professor Recruitment 2023 Last Date: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे फटाफट फॉर्म भर दें. आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार है.
नोट करें जरूरी वेबसाइट्स
इन पद के बारे में आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए आरपीएससी की इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1913 पद भरे जाएंगे.
शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित, बीसी और ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, बीसी, ईबीसी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sso.rajasthan.gov.in पर.
- यहां पर SSO पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉगिन करें.
- अब एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज एजुकेशन पद पर आवेदन करें.
- फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, फीस भरें और सबमिट कर दें.
- अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.
बीएचयू फैकल्टी रिक्रूटमेंट
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने 307 फैकल्टी पद पर भर्ती चल रही है. आवेदन करने के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bhu.ac.in. इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज है. अब तक न किया हो तो अब अप्लाई कर दें.