Entertainment: बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर एक्टर ने अपने फैंस के लिए तोहफा साझा किया गया है। दरअसल संजय दत्त ने अपने आगामी फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। जो कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया है।
जन्मदिन पर फैंस को दिया गिफ्ट
संजय दत्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ‘डबल इस्मार्ट’ से अपना लुक शेयर किया है। वह साइड पोज देते दिख रहे हैं और सिगार फूंकते नजर आ रहे हैं। ब्लैक कलर के सूट-बूट में संजय दत्त जम रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म आठ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।
साझा किया अपने फिल्म का पहला लुक
एक्टर संजय दत्त ने अपने ट्विट पर फिल्म का पहला लुक साझा करते हुए लिखा कि जनता के निर्देशक #पुरीजगन्नाध जी और युवा ऊर्जावान उस्ताद के साथ काम करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। @ramsayz इस साइंस-फिक्शन मास एंटरटेनर #DoubleISMART में #BIGBULL का किरदार निभाकर खुशी हुई। इस अति-प्रतिभाशाली टीम के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हूं और 8 मार्च, 2024 को स्क्रीन पर फिल्म के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रहा हूं।