सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया, हॉटस्टार का मानना है कि जब यूजर्स पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे, तो उन्हें खुद का अकाउंट हासिल करना पड़ेगा। एक अन्य सोर्स ने बताया कि डिज्नी हॉटस्टार ने अभी तक अकाउंट शेयरिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया है, क्योंकि वह प्रीमियम यूजर्स को परेशान नहीं करना चाहते। सिर्फ 5 फीसदी सब्सक्राइबर्स ही हैं, जिन्होंने 4 से ज्यादा डिवाइसेज पर लॉग-इन किया था।
यही नहीं, डिज्नी अपने इंडिया डिजिटल और टीवी बिजनेस की भारतीय शाखा को बेचने या जॉइंट वेंचर पार्टनर की तलाश करने के ऑप्शन पर भी विचार कर रहा है। आंकड़े बताते हैं कि हॉटस्टार के पास लगभग 5 करोड़ यूजर्स का बेस है और वह भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है।
रिसर्च फर्म मीडिया पार्टनर्स एशिया के आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2022 और मार्च 2023 के बीच 38 प्रतिशत दर्शकों की हिस्सेदारी के साथ डिज्नी हॉटस्टार भारत नंबर-1 रहा, जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की हिस्सेदारी 5 फीसदी थी। हॉटस्टार के साथ ही नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोसिनेमा भारत में बहुत ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। साल 2027 तक यह मार्केट 57,530 करोड़ रुपये का बड़ा आकार ले सकता है।