नई दिल्ली. जहां इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरता यात्रा पर हैं।वहीं PM मोदी आज यहां ‘SemiconIndia 2023’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस गांधीनगर में आयोजित किया जाने वाला है। वहीं 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के सेमीकंडक्टर फील्ड से जुड़े एक्सपर्ट शामिल होने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस में माइक्रॉन, फॉक्सकोन, वेदांता जैसी कंपनियों के CEO-चेयरमैन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की वेबसाइट पर बताया गया है कि इसका मकसद भारत के सेमीकंडक्टर मिशन को आगे बढ़ाना है।
आज यानि शुक्रवार सुबह 10>30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आईटी मामलों के मंत्री अश्विनी वैष्णव, विदेश मंत्री एस जयसंकर शामिल होंगे। इनके अलावा माइक्रॉन के CEO संजय मेहरोत्रा, फॉक्सकोन के अध्यक्ष यूंग ली, केडेंस के सीईओ अनिरुद्ध देवगन, वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आगामी 30 जुलाई तक चलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में फॉक्सकॉन, माइक्रोन, एएमडी, आईबीएम, मार्वेल, वेदांता, लैम रिसर्च, एनएक्सपीसेमीकंडक्टर्स,एसटीएमइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रांटवुड टेक्नोलॉजीज, इनफिनियन टेक्नोलॉजीज, एप्लाइड मैटेरियल्स और सेक्टर की अन्य बड़ी और प्रमुख कंपनियां इस ख़ास आयोजन का हिस्सा होंगी।