नई दिल्ली (The News Air): आतंकी-गैंगस्टर-तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एनआईए ने कल जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के प्रमुख सहयोगी विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ (Vikramjeet Singh alias Vikram Brar) को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत निर्वासन के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। एनआईए ने बताया कि इस निर्वासन की सुविधा के लिए और उसे भारत वापस लाने के लिए एनआईए की एक टीम UAE गई थी।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था शामिल
एनआईए के कहा कि मशहूर पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की सनसनीखेज हत्या में शामिल बराड़ को एनआईए ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों और व्यापारियों की लक्षित हत्याओं के अलावा, वह खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्य की मदद से भारत में हथियारों की तस्करी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल था।
Brar, involved in the sensational killing of famous Punjabi Singer Shubhdeep Singh alias Sidhu Moosewala, was taken into custody by the NIA. Besides targeted killings of innocent people and businessmen, he was involved in cases of smuggling of weapons and extortion in India with…
— ANI (@ANI) July 26, 2023
2020 से फरार बराड़ 11 मामलों में था वांछित
उल्लेखनीय है कि 2020 से फरार बराड़ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम के तहत हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के कम से कम 11 मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्य पुलिस के अनुरोध पर सक्षम अधिकारियों द्वारा ग्यारह लुक-आउट नोटिस जारी किए गए थे।






