बरनाला (The News Air) पंजाब के बरनाला जिले के गांव संधू कलां के 17 वर्षीय जगजीत सिंह की कनाडा में मौत हो गई है। 10 दिन पहले वह पढ़ाई और रोजी-रोटी के लिए कनाडा गया था। मृतक नौजवान की बहन भी 4 महीने पहले कनाडा गई थी। पीड़ित परिवार पहले ही भाई-बहन को 46 लाख रुपए कनाडा भेजने में खर्च कर चुका है। परिवार ने बैंक से 35 लाख रुपए और आढ़ती से 11 लाख रुपए उधार उठाए थे। वहीं अब इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक जगजीत के घर में शोक मनाने पहुंचे ग्रामीण।
बहन 4 महीने पहले गई थी कनाडा
मृतक जगजीत सिंह के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जगजीत 14 जुलाई को ही गांव से पढ़ाई करने और पढ़ाई के बाद रोजगार पाने के लिए कनाडा गया था, लेकिन उसे क्या पता था कि कनाडा में उसकी मौत उसका इंतजार कर रही है। वहां मंगलवार को जगजीत सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि 4 महीने पहले मृतक की बहन भी कनाडा पढ़ने गई थी, जिसके बाद अब जगजीत सिंह को भी कनाडा भेज दिया गया था।

मृतक के घर शोक मनाने पहुंची महिलाएं।
पंजाब सरकार से मदद की अपील
पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जगजीत सिंह का अंतिम संस्कार कनाडा में किया जाएगा। वहीं इस दुखद घटना से प्रभावित परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने पंजाब सरकार से परिवार पर चढ़े कर्ज को चुकाने के लिए मदद करने की गुहार लगाई है, ताकि जगजीत के पीछे रह गया परिवार अपना भरण-पोषण कर सके। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में गमगीन माहौल है। दादी अपने पोते को याद करके बार-बार बेहोश हो रही है।






