ITPO Complex in Pragati Maidan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने बुधवार सुबह ITPO परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान IECC कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिकारियों के मुताबिक, यह परिसर देश में इंटरनेशनल बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण पर आधारित है।
123 एकड़ में फैसला है कॉम्पलेक्स
इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। लगभग 123 एकड़ जमीन में तैयार यह परिसर देश के सबसे बडे बैठक, सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है। इसे प्रगति मैदान परिसर के रूप में भी जाना जाएगा।
शाम को करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार शाम 6:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह भारत की अध्यक्षता में हो रही G-20 बैठकों पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इसके बाद शाम करीब 7:05 बजे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी होगा। आयोजनों के लिए उपलब्ध स्थान के मामले में यह परिसर विश्व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्रों में से एक है।
'श्रम शक्ति' को नमन !
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने IECC कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाले श्रमजीवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। pic.twitter.com/2jMt1zAd6l
— BJP (@BJP4India) July 26, 2023
सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है IECC कॉम्प्लेक्स
इसमें सम्मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्फीथियेटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इस सम्मेलन केंद्र को प्रगति मैदान परिसर के केंद्रीय स्थल के रूप में विकसित किया गया है। इस परिसर में बहुउद्देश्यीय हॉल और प्लेनरी हॉल की संयुक्त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक है। इसके शानदार एम्फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
PM Shri @narendramodi performs Lokarpan Puja for IECC Complex at Pragati Maidan, Delhi. https://t.co/i7oNuElous
— BJP (@BJP4India) July 26, 2023
सरकार ने जनवरी, 2017 में प्रगति मैदान के पुनर्विकास के ITPO के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राष्ट्रीय राजधानी में विश्वस्तरीय IECC (Integrated Exhibition-cum-Convention Centre) स्थापित करने पर सहमति जताई थी। मंत्रालय ने कहा कि प्रगति मैदान का पुनर्विकास दो चरणों में किया गया।
123 एकड़ में फैला है MICE डेस्टिनेशन
123 एकड़ क्षेत्रफल वाला परिसर सबसे बड़े MICE (Meetings, Incentives, Conferences, and Exhibitions) डेस्टिनेशन में शामिल होगा। मंत्रालय ने कहा कि बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनी (MICE) के उभरते बाजार के लिए देश में ऐसे निवेश की जरूरत है। ITPO वाणिज्य मंत्रालय के तहत आता है। यह प्रगति मैदान में प्रदर्शनी केंद्र संचालित करती है और IECC का विकास कर रहा है।