Share Market LIVE: शेयर बाजार मंगलवार को सुबह मजबूती के साथ खुला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे है। BSE Sensex 70अंकों की उछाल के साथ 66,460के पास है। इसी तरह Nifty भी करीब 30अंक चढ़कर 19,700के पार पहुंच गया है।बाजार की तेजी में ऑटो, मेटल, PSU बैंक इंडेक्स समेत फार्मा शेयरों में तेजी है। जबकि FMCG और IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्रा सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, डिविस लैब, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, डॉ रेड्डी, मारुति, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला, ग्रासिम, टाइटन रहे है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में आईटीसी, एशियन पेंट, ब्रिटानिया, एसबीआई लाइफ, एलटी, एसबीआईएन, टेकएम, एक्सिस बैंक, यूपीएल, बीपीसीएल, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, विप्रो, नेस्ले, कोटक बैंक, एलटीआईएम है।
आज आएंगे इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
एशियन पेंट्स (Asian Paints), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एसबीआई लाइफ (SBI Life), ज्यूबिलैंट फूड (Jubilant Food), सुजलॉन (Suzlon) सहित अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे आज आएंगे। इस वजह से इन शेयरों पर सबकी निगाहें लगी होंगी।